BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh
भाजपा नेता के घर लाखों की नगदी व जेवरात चोरी, तहरीर दी

भाजपा नेता के घर लाखों की नगदी व जेवरात चोरी, तहरीर दी
हापुड़
थाना कपुरपुर क्षेत्र में चोरों ने बाहर घूमनें गए भाजपा नेता के घर में घुसकर 50 हजार रुपए नगद व लाखों रुपए के सोनें चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार धौलाना के सपनावत निवासी भाजपा नेता राहुल नंबरदार के सभी परिजन बाहर घूमनें गए थे,उनके नये घर में वह और उनकी पत्नी थी, जबकि बराबर में पुराने घर में ताला लगा था।
भाजपा नेता राहुल ने बताया कि शनिवार सुबह जब वे जागे,तो घर का सारा सामान तितर बितर पड़ा था,चोरों ने सेफ के ताले तोड़कर 50 हजार रुपए नगदी व लाखों रुपए के सोनें चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित ने थानें में तहरीर दी है।