पति समेत चार ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज तीन तलाक देने का भी महिला ने लगाया
पति समेत चार ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज तीन तलाक देने का भी महिला ने लगाया
हापुड़,
सिम्भावली थाने में ग्राम हिम्मतपुर निवासी एक महिला ने पति, जेठ समेत चार लोगों पर तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महजबी पुत्री नजर ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया है कि उसकी शादी वाजिद पुत्र इरशाद निवासी ग्राम सिखैड़ा थाना सिम्भावली के साथ 7 वर्ष पूर्व में हुई थी। उसके पुत्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी तब ही से उसके ससुराल वाले उसको तंग करते हैं और पति वाजिद पुत्र इरशाद, जेठ वाहिद, जेठ जाहिद पुत्र इरशाद, सास राहिल पत्नी इरशाद उसी दिन से उसके साथ मारपीट करते हैं। 7 जून को सभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। पति वाजिद ने उसे तीन बार तलाक भी कहा था । मायके वालों को गांव के ही किसी व्यक्ति ने फोन कर
सूचना दी तो मौके पर उसके मायके वाले भी पहुंच गये और उसकी जान बच सकी। उसने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी संजय पाण्डेय ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
12 Comments