22 जनवरी की शाम घरों पर दीपक जलाकर दीपावली मनाने का आह्वान,मंदिरों में होगा सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ
22 जनवरी की शाम घरों पर दीपक जलाकर दीपावली मनाने का आह्वान,मंदिरों में होगा सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ
हापुड़
हापुड़। विश्व हिंदू परिषद द्वारा रविवार को गांव अच्छेजा में श्री राम मंदिर अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत का वितरण किया गया। इस दौरान रामभक्तों को प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर में आयोजित होने वाले सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया।
जिला धर्मप्रसार प्रमुख दीपक त्यागी ने कहा कि 22 जनवरी को श्री राम प्रतिष्ठा होगी। इस दौरान प्रत्येक गांव में सभी मंदिरों पर सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक सुंदरकांड व हनुमान चालीसा या सत्संग सभी मंदिरों में होने जरूरी हैं। उन्होंने सभी से 22 जनवरी की शाम घरों पर दीपक जलाकर दीपावली मनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर टुक्कीराम गर्ग, अजयवंश नारायण, कपिल त्यागी, मनु त्यागी, सुबीष त्यागी, शेंकी, बबली त्यागी, महेंद्र त्यागी, आशुतोष रस्तौगी, योगेश गोयल, अर्चित सिंघल, धुव्र कंसल, अजय, निशु त्यागी, नकुल त्यागी, मंयक, तुषार, अनुज, उज्ज्वल आदि मौजूद रहे।