अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध चिन्हित कर अभिमान चलायेगा ,कई लोग स्वयं ही तोड़ रहे हैं अपने भवन ,अगले सप्ताह से शुरू होगा अभियान

अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध चिन्हित कर अभिमान चलायेगा ,कई लोग स्वयं ही तोड़ रहे हैं अपने भवन ,अगले सप्ताह से शुरू होगा अभियान

हापुड़।नगर के लज्जापुरी और चमरी में सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए नगर पालिका पैमाइश कर मकानों पर निशान लगाएगी। ऐसे में मकान स्वामियों को स्वयं ही अतिक्रमण हटाकर भूमि को कब्जामुक्त करने में सहूलियत मिलेगी।

लज्जापुरी और चमरी में सड़क का चौड़ीकरण होना है, जिसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है। लेकिन लोगों ने यहां सड़क पर कब्जा कर मकान बना लिए हैं या फिर अतिक्रमण किया हुआ है, जिससे सड़क संकरी हो गई है। नगर पालिका ने कब्जा करने वाले 111 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया था।

जिसके बाद भवन स्वामियों ने कार्रवाई के डर से खुद ही अतिक्रमण हटाते हुए सरकारी भूमि को कब्जामुक्त करना शुरू कर दिया। लेकिन अनेक भवन स्वामियों ने अभी तक ध्वस्तीकरण की शुरूआत नहीं की है। उन्होंने नगर पालिका से सरकारी भूमि को चिन्हित कर निशान लगाने की गुहार लगाई।

एसडीएम / ईओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि अगले सप्ताह से पालिका की टीम भूमि की पैमाइश कर मकानों पर निशान लगाने का कार्य शुरू करेगी।

Exit mobile version