BSNL के लैंडलाइन फोन नहीं होगें खराब,विभाग ने बिछवाई फाइबर लाईन,किराए में मिलेंगी छूट
हापुड़। बीएसएनएल के लैंड लाइन फोन फिर घरों की शान बनेंगे। घर-घर में घंटियां घनघनाएंगी। इस बार अंडरग्राउंड लाइन कटने का डर भी नहीं रहेगा। दो महीने के अंदर सभी पुराने कनेक्शन फाइबर सेवा से जुड़ेंगे, जो लोग लाइन नहीं आने से परेशान होकर नंबर कटवा चुके हैं। उन्हें एक प्रार्थना पत्र पर फिर से वहीं पुराने नंबर मिल जाएंगे और हर महीने बिल में 200 रुपये की छूट भी दी जाएगी।
आज से दस साल पहले जिले में बीएसएनएल की धूम थी। करीब 18 हजार लैंड लाइन और 45 हजार से ज्यादा मोबाइल ग्राहक थे। लेकिन जिलेभर में होरहे विकास कार्यों ने बीएसएनएल की अंडरग्राउंड लाइन को इतना खराब कर दिया है कि 95 फीसदी से अधिक लोगों को अपने लैंड लाइन नंबर कटवाने पड़े हैं। इन दिनों निगम वीरान हैं, मशीनें जर्जर होकर खराब हो गई है।
लेकिन अब फाइबर सेवा फिर से बीएसएनएल में जान फूंक रही है। जबरदस्त स्पीड और सस्ते दाम लोगों को रास आ रहे हैं। बीएसएनएल के अवर अभियंता सतपाल ने बताय कि लैंड लाइन सेवा से जुड़े कनेक्शन फाइबर से जोड़े जाएंगे।