शिकायतों के निस्तारण में हापुड़ जनपद के 11 थानों ने यूपी में पाया पहला स्थान

हापुड़। समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित गुणवत्तापरक निस्तारण में जनपद हापुड़ के 11 थानों ने पूरे प्रदेश मे किया प्रथम स्थान प्राप्त ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही “समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली” (IGRS) के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों मे प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के क्रम में एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशानुसार विगत माह सितम्बर-2023 में पूरे प्रदेश में जनपद हापुड़ द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। एएसपी राजकुमार अग्रवाल व सीओ ने जनपद के सभी थानों द्वारा आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से विगत माह सितम्बर में प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों के त्वरित गुणवत्तापरक निस्तारण कराया गया है जिसके परिणामस्वरूप आईजीआरएस प्रणाली से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण करने में पूरे प्रदेश में जनपद के सभी थानों द्वारा भी प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है।