CBSE बोर्ड का बड़ा फैसला, 12वीं तक भारतीय भाषाओं में शिक्षा के लिए स्कूलों को भेजा परिपत्र

 

alt

नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा फैसला लिया है। सीबीएसीई ने अपने सभी विद्यालय प्रमुखों को बालवाटिका से 12वीं कक्षा तक भारतीय भाषाओं में शिक्षा का विकल्प उपलब्ध कराने के लिए परिपत्र भेजा है।

 

केंद्रीय ममंत्री ने सीबीएसई के ट्वीट पर कहा कि “अपने सभी विद्यालयों में बालवाटिका से कक्षा 12वीं तक भारतीय भाषाओं में शिक्षा का विकल्प उपलब्ध कराने के लिए सीबीएसई को बधाई देता हूं।” उन्होंने आगे लिखा, “एनईपी की परिकल्पना के अनुरूप यह विद्यालयों में भारतीय भाषा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देगा। शिक्षा में बेहतर आउटकम की दिशा में यह एक अच्छी शुरुआत है।”

Tags
Exit mobile version