fbpx
News

आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन,छात्राओं में एक नयी ऊर्जा का संचार -डॉ.अरूणा शर्मा

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

आर्य कन्या महाविद्यालय, हापुड़ के अंग्रेजी विभाग में “Ethos” सोसायटी के तत्वाधान में ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ माँ सरस्वती को पुष्प अर्पित करके किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० आभा शुक्ला कौशिक (एसो०प्रो०) द्वारा किया गया जिसमें उन्होंनें आरिएन्टेशन के महत्व पर बल दिया तथा छात्राओं को सिलेबस से परिचित कराया तथा पठन-पाठन की नवीन तकनीकी एवं परम्पराओं की ओर छात्राओं का प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि कैरियर की सफलता के लिए ज्ञान अत्यन्त आवश्यक है।
श्रीमती मीनू कश्यप (असि०प्रो०) ने पावर पाइट प्रजेन्टेशन के माध्याम से विभागीय गतिविधियां उद्देश्य तथा प्रवक्ताओं के विषय में विस्तृत रूप बताया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० मंजु लता छिल्लर ने छात्राओं क सम्बोधित किया एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु ज्ञान पर बल दिया।
उन्होंने छात्राओं क सर्वांगीण विकास पर बल दिया तथा मौलिकता को विशेष रूप से अपनाने का आह्वान किया।
विभागाध्यक्षा डॉ० अरुणा शर्मा ने प्राचार्या एवं सहयोगी प्रवक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा कार्यक्रम की सफलता का श्रेय अंग्रेजी विभाग के सभी कर्मठ एवं प्रतिभाशाली प्रवक्ताओं को दिया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग डॉ० आभा शुक्ला कौशिक एवं श्रीमती मीनू कश्यप ने देकर छात्राओं में एक नयी ऊर्जा का संचार किया ।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page