सुभारती मेडिकल कालेज छात्रावास की तीसरी मंजिल से कूद कर बीसीए के छात्र ने जान दे दी
December 19, 2023
0 402 1 minute read
सुभारती मेडिकल कालेज छात्रावास की तीसरी मंजिल से कूद कर बीसीए के छात्र ने जान दे दी
मेरठ
सुभारती मेडिकल कालेज के मदन लाल ढींगरा वीर हकीकत राय छात्रावास की तीसरी मंजिल से कूद कर बीसीए के छात्र ने जान दे दी है। सीसीटीवी में सामने आया कि छात्रा मोबाइल पर बात करते करते गुस्से में रूम से बाहर आया और छलांग लगा दी। उस समय सभी छात्र पढ़ाई कर रहे थे। आवाज सुनकर छात्र बाहर आए। तब खून से लथपथ छात्र को देखकर वार्डन को सूचना दी गई। उसके बाद छात्र को उठाकर इमरजेंसी ले गए, जहां चिकित्सकाें ने मृत घोषित कर दिया।
बिहार के सीमामणी जनपद के थाना महेंदवारा के महेशा फरकपुर गांव निवासी मनोज कुमार के बड़ा बेटा शशी रंजन ने सुभारती मेडिकल कालेज में इसी वर्ष बीसीए में दाखिला लिया था। वह मदन लाल ढींगरा वीर हकीकत राय छात्रावास की तीसरी मंजिल पर रहता था।
वार्डन विपुल सिंह ने बताया कि रात 11:54 बजे छात्रा मोबाइल पर बातचीत करता हुआ। गुस्से में बाहर आया। उसके बाद तीसरी मंजिल से ही छलांग लगा दी। सिर के बल फर्स पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। उस समय अन्य छात्र पढ़ाई कर रहे थे। छात्र के फर्स पर गिरने की आवाज आने पर सभी छात्र बाहर आ गए। उन्होंने तत्काल ही वार्डन और अन्य स्टाफ को सूचना दी। उसके बाद वार्डन ने मौके पर पहुंचकर छात्र को उठाकर इमरजेंसी में ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सुबह ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि, उससे पहले मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई थी। मौक की वजह पुलिस और कालेज प्रशासन जानने का प्रयास कर रहा है। छात्रा ने इसी वर्ष बीसीए में दाखिला लिया था। परिवार में दो भाई दो बहन है। शशी रंजन ने रात को अपनी मां और बहन से भी फोन पर बातचीत की थी। बहन की शादी के बारे में भी चर्चा की।
छात्र शशी रंजन ने एग्जाम 20 दिसंबर को शुरू होने है। उसके साथियों ने बताया कि अपने रूम में बैठकर पढ़ाई कर रहा था। अचानक ही मोबाइल पर बातचीत करता हुआ बाहर गया। इतने समय में ही तीसरी मंजिल से कूद गया। परिवार के लोग भी बिहार से मेरठ के लिए रवाना हो गए।
Like this:
LikeLoading...
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651