अगर आप घर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने घर और कार पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. इसका मतलब ये होगा कि अब आपको घर और कार खरीदने के लिए पहले के मुकाबले कम रुपये खर्च करने पड़ेंगे. तो अगर आप घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो नजदीकी ब्रांच या फिर बैंक के आधिकारिक नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
होम लोन की ब्याज दरों में कटौती
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने रेपो रेट से लिंक्ड लेंडिंग रेट में 10 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती कर दी है, जिसके बाद शुरुआती ब्याज दर 6.85 फीसदी से घटकर 6.75 फीसदी रह गई हैं. इसका फायदा उन सभी लोगों को मिलेगा जिनका होम लोन बैंक ऑफ बड़ौदा से चल रहा है या फिर वो बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेकर घर खरीदने वाले हैं.
कार लोन भी सस्ता
बैंक ऑफ बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (BRLLR) में जो बदलाव किया गया है उसका असर कार लोन पर भी पड़ेगा. कार लोन (Car Loan) की नई दरें 7 फीसदी से शुरू होंगी. अगर आप भी होली (Holi) के मौके पर अपने लिए सपनों की कार खरीदना चाहते हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) से कार लोन लेना आपके लिए बेहतर रहेगा.
एजुकेशन लोन की ब्याज दर भी कम
बैंक ऑफ बड़ौदा ने एजुकेशन लोन भी सस्ता कर दिया है. एजुकेशन लोन 6.75 फीसदी की दर से शुरू होंगे. इंस्टीट्यूट और स्टूडैंट के प्रदर्शन के आधार पर एजुकेशन लोन आवंटित किया जाएगा. कुल मिलाकर BRLLR में कटौती से बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी लोन सस्ते हो गए हैं.
तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है BOB
एसबीाई और पीएनबी के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. पिछले साल बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक का विलय कर दिया गया था जिसके बाद से बैंक ऑफ बड़ौदा का कद और बढ़ गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा की शुरुआत आजादी से पहले 1908 में की गई थी. बैंक का मुख्यालय वड़ोदरा में है और इसका आधिकारिक टोल फ्री नंबर 1800-102-4455 है.