हापुड़। जनपद में आगामी 17 सितंबर से आयुष्मान भव अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से शुरू होगा। इसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान, अंगदान शपथ कार्यक्रम होंगे।
एडीएम न्यायिक ज्योत्सना बंधु ने बताया कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से शुरू होकर दो अक्टूबर तक चलेगा। इसमें पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल में स्वच्छता पखवाड़े के तहत कार्यक्रम होंगे। रक्तदान करने के लिए जिले में तीन शिविरों का आयोजन होगा। मृत्यु के पश्चात अंगदान के लिए ‘प्रेरित किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के अंतर्गत प्रधानमंत्री -जन आरोग्य योजना के अंतर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराये जाएंगे। आयुष्मान मेले का आयोजन 17 सितंबर से किया जायेगा। जिसमें प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस स्तर पर मेले का आयोजन होगा। सीएचसी स्तर पर रविवार के दिन मेले का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान सभा में ग्राम पंचायत स्तर पर दो अक्टूबर को आयुष्मान सभाओं का आयोजन होगा । पुनः आयुष्मान सभा बैठकों का आयोजन 31 दिसंबर से पूर्व होगा। आयुष्मान ग्राम पंचायत, आयुष्मान नगरीय वार्ड में आयुष्मान कार्ड का वितरण, आभा आईडी के कार्ड बनेंगे।