fbpx
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

आवास विकास ने करीब डेढ़ करोड़ कीमत की जमीन को कब्जामुक्त कराया

वसुंधरा। सिद्धार्थ विहार योजना में आवास विकास ने करीब डेढ़ करोड़ कीमत की जमीन को कब्जामुक्त कराया है। करीब 600 वर्ग मीटर जमीन पर कुछ लोगों द्वारा टीन शेड लगाकर कब्जा किया जा रहा था जिसे बुलडोजर चलाकर हटा दिया गया।

अधिशासी अभियंता अमन त्यागी ने बताया कि जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी, जो सही पाई गई। कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने का प्रयास किया जा रहा था। पानी की बोरबेल भी करा दी गई थी। दरअसल पास में ही एक मजार है, जिसकी वजह से वहां लोग रहने लगे और जमीन पर निर्माण करने का प्रयास किया गया। लोगों को दोबारा यहां अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है। अधीक्षण अभियंता राकेश चंद्रा ने बताया कि अब वहां पानी की टंकी व सोलर पैनल आदि लगे हुए हैं जिसे लोगों ने खुद ही हटाने का समय मांगा है।

अधीक्षण अभियंता ने अवैध निर्माण पर की समीक्षा बैठक
वसुंधरा योजना में अवैध निर्माण का सर्वे करने आए आगरा, मेरठ और मुरादाबाद की टीम के अधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों के संग मंगलवार को अधीक्षण अभियंता ने समीक्षा बैठक की। बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को वसुंधरा योजना का नक्शा दिखाया गया और इसके विपरीत होने वाले निर्माण चाहे वह किसी भी भवन में हो, उसकी रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page