बिजली चोरी की शिकायत पर बिजली अधिकारियों ने की छापेमारी,तो बिजली चोरों ने किया हंगामा व बतनमीजी
September 9, 2021
12 362 Less than a minute
हापुड़(अमित मुन्ना)। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मौहल्लें में बिजली चोरी की शिकायत पर पहुंची अधिकारियों की टीम ने जब छापेमारी की,तो बिजली चोरों ने हंगामा व बतनमीजी शुरू कर दी। पुलिस की मौजूदगी में अधिकारियों ने कई मकानों में बिजली चोरी पकड़ी। जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला कोटला मेवतियान में बिजली चोरी की शिकायत की सूचना पर आज सुबह बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी यसेंद्र कुमार ने टीम के साथ मौहल्लें में छापेमारी शुरू की ,तो बिजली चोरी कर रहे लोगों ने हंगामा करते हुए बतनमीजी शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर घरों में चैकिंग शुरू करवाई और कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी।
कड़कड़ाती ठंड में तड़के ही बिजली अधिकारियों ने की छापेमारी ,घरों में पकड़ी भारी मात्रा में बिजली चोरी हापुड़। बिजली विभाग के अधिकारियों ने तड़के ही कड़कड़ाती ठंड में आधा दर्जन मौहल्लों में छापेमारी कर भारी बिजली चोरी पकड़ी। हापुड़ के दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर छह से जुड़े…
आधी रात को बिजली विभाग की बिजीलैंस टीम ने किसान के घर की छापामारी,नाराज़ भाकियू कार्यकत्ताओं ने बिजली विभाग पर किया धरना-प्रदर्शन हापुड़ हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक गांव में बिजली विभाग की बिजीलैंस टीम द्वारा एक किसान के घर में आधी रात को छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी।…
हापुड़। नगर में हो रही बिजली चोरी के मद्देनजर बिजली अधिकारियों ने टीम बनाकर तीन मौहल्लों में छापेमारी कर 18 घरों में बिजली चोरी पकड़ मकानमालिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार हापुड़ में तैनात एसडीओ तृतीय देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने बिजली चोरी रोकने…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651
12 Comments