बाइक सवार व्यक्ति के गले में फंसा कटी पतंग का चाइनीज मांझा युवक की हालत गंभीर
बाइक सवार व्यक्ति के गले में फंसा कटी पतंग का चाइनीज मांझा युवक की हालत गंभीर
सोमवार की शाम भोपुरा रोड स्थित सिनेमा हॉल के पास बाइक सवार के गले में चाइनीज मांझा फंस गया. युवक को काफी चोटें आई हैं। युवक को इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है। निसार मुस्तफाबाद कॉलोनी में रहता है। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। उसका बेटा फरहाद (26) लोनी तिराहे से घर जा रहा था। सड़क पर सिनेमा हॉल के सामने उनके गले में कटी हुई पतंग फंस गई। जिससे गहरा जख्म हो गया। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है।
चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है
पतंगबाजी का मौसम शुरू हो गया है। 15 अगस्त को लोनी के बाजारों में पतंग की कई दुकानें खुल गई हैं। इन दुकानों में चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है। प्रशासन ने चाइनीज फूड पर बैन लगा दिया है। लेकिन लोनी में चाइनीज मांझे की बिक्री पर कोई रोक नहीं है।
3 Comments