ATMS ग्रुप में नए कोर्स बीसीए का हुआ शुभारंभ,छात्रों को सदैव धनात्मक दृष्टिकोण रखकर आगे बढ़ना चाहिए – नरेन्द्र अग्रवाल,रजत अग्रवाल
हापुड़।
इस क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए एटीएमएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने नए कोर्स बीसीए प्रारंभ किया है मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल सचिव रजत अग्रवाल कार्यकारी निदेशक डॉक्टर राकेश अग्रवाल फार्मेसी के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार पॉलिटेक्निक के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर विद्युत भद्रा ने दीप प्रज्वलित कर कोर्स का शुभारंभ किया ।
उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य और सफलता की कामना की। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पारुल शर्मा ने छात्रों को पूरे वर्ष होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया तथा कोर्स और कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी छात्रों का शिक्षकों से परिचय कराया गया।ओरिएंटेशन में छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को सदैव धनात्मक दृष्टिकोण रखकर आगे बढ़ना चाहिए । अपने बड़ों का सदैव आदर करना चाहिए । डॉक्टर राकेश अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा अपना मुकद्दर जो खुद है बनाते दुनिया सदा ही उन्हें पूछती है मेहनत ही जिनका धरम है करम है सफलता उन्हीं के चरण चूमती है। डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा की छात्र अपनी लगन से ही ऊंचाइयां प्राप्त करते हैं । विद्युत भद्रा ने कहा कि छात्रों को सतत प्रयासरत रहना चाहिए। अनंत पाराशर , प्राची चौधरी , शिवानी शर्मा और अरविंद कुमार ने अपने विषयों की व्याख्या की। संदीप , स्वीटी, रोहित , सौरभ के साथ इशा मनीष गौतम और मनीषा ने सहयोग प्रदान किया। नए छात्रों में रिहान सुमित निकिता शर्मा नैना कंसल ने बड़े सुंदर तरीके से परिचय प्रस्तुत किया। पारुल शर्मा ने कहा की कोर्स के साथ-साथ इस कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट , ए आई , मशीन लर्निंग, डाटा साइंस आदि का अध्ययन भी कराया जाता है। उन्होंने आह्वान किया “लाख दलदल हो पांव जमाई रखिए हाथ खाली ही सही ऊपर उठे रखिए कौन कहता है चलने में पानी रुक नहीं सकता बर्फ बनने तक हौसला बनाए रखिए।”