News
ATMS कॉलेज में मनाया गया इंजीनियर्स डे
हापुड़। एटीएमएस कॉलेज अच्छेजा में इंजीनियर्स डे मनाया गया। इस दौरान मैकेनिकल, इलैक्ट्रीकल और कम्प्यूटर साइंस के छात्र छात्राओं ने प्रोजेक्ट बनाए। इंजीनियरिंग के अनेक विषयों की प्रतियोगिताओं ने भाग लिया। दी।
पोलीटेक्निक विभाग के हेड इंजी. विद्युत भद्रा ने कहा कि ये प्रोजेक्ट्स छात्रों के विकास में सहायक होते हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के हेड विनय ने विचार रखे।
इस दौरान मोहित, रोहित, अनुराधा, दिपांशु और अमित ने भाग लिया। स्वीटी व कम्प्यूटर साइंस के हेड सोनू ने जानकारी रोहन, शिवरंजन ने भाग लिया। शिक्षक नीतू, पारूल, आसिफ, सोहनवीर ने सहयोग किया। चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल, रजत अग्रवाल रहे।
11 Comments