हथियारबंद बदमाशों ने राहगीरों से लूटपाट की, विरोध करने पर पिटाई कर घायल भी कर दिया
सिंभावली। गांव हरौड़ा के निकट शुक्रवार की रात घात लगाकर हथियारबंद बदमाशों ने राहगीरों से लूटपाट की, विरोध करने पर पिटाई कर घायल भी कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अभिषेक वर्मा ने निरीक्षण कर बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर निवासी दीशान ने घटना के संबंध में तहरीर दी है। जिसने बताया कि रात के समय वह अपने साथी शुऐब के साथ गांव लौट रहा था। गांव रझैडा और हरौड़ा के बीच जंगल में चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। जिन्होंने तमंचे के बल पर उनसे अंगूठी, मोबाइल और 22 हजार रुपये लूट लिए। दोनों की पिटाई कर बदमाशों ने उन्हें घायल भी कर दिया। इसके अलावा रतूपुरा निवासी नौशेर और उसके 10 साल के बेटे जैद से भी तीन हजार रुपये, मोबाइल और घड़ी लूट ली। वहीं एक बैंक के गार्ड संदीप निवासी से भी नकदी समेत अन्य सामान लूटा। इसके अलावा बाइक सवार दो युवकों को भी रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकले।
एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी मुकेश चंद्र मिश्रा,सीओ आशुतोष शिवम ने एसओजी और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं पीड़ितों से भी वार्ता की। एसपी ने तीन टीमों का गठन कर जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। एएसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। तीन टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस के जरिए बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।