बुखार से हुई एक ओर मासूम की मौत
बुखार से हुई एक ओर मासूम की मौत
हापुड़।
पूरे जिले में बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। जनपद के गढ़ में एक वर्षीय बच्चे की बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई है। बच्चे की मौत होने पर स्वजन में कोहराम मच गया है। गढ़ तहसील क्षेत्र के गांव बदरखा में मायके में रहने के लिए आई जिला बुलंदशहर के औरंगाबाद में रहने वाली मुस्कान के एक साल के पुत्र मोहम्मद अली को सोमवार की सुबह बुखार की शिकायत हुई थी। मुस्कान ने उसको एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो पाया। शाम करीब पांच बजे बच्चे की हालत गंभीर देखकर उसको हापुड़ के लिए रेफर कर दिया। हापुड़ ले जाने के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने पर मुस्कान का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।