fbpx
News

सीडीओ ने बीएसए,डीआईओएस कार्यालय,विद्यालयों का निरीक्षण, अनुपस्थित मिले अधिकारियों से मांग स्पष्टïीकरण


हापुड़।
जनपद के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला
विद्यालय निरीक्षक,चितौली स्थित उच्च प्राथमिक,प्राथमिक विद्यालय व
आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले
अधिकारियों से स्पष्टïीकरण मांगा गया है।
        मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सोमवार को उनके
द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें
बीएसए,वित्त एवं लेखाधिकारी तब्बसुम उस्मानी,वरिष्ठ सहायक अशोक कमार,डीसी ,अनुज कुमार दक्षकर्मी व दिव्य कुमार सेवक अनुपस्थित मिलने पर उनसे स्पष्टïीकरण मांगा गया है। जबकि जिला
विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के निरीक्षण में सभी स्टाफ उपस्थित मिला।
         उन्होंने बताया कि गांव चितौली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया,जिसमें बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थित बढ़ाने के निर्देश दिये,साथ ही
उनके द्वारा बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता भी परखी गयी।
          सीडीओ द्वारा चितौली के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में संचालित तीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया। केन्द्रों पर 43 बच्चे पंजीकृत के सापेक्ष तीन बच्चे कम मिले। बच्चों के वजन तोलने की मशीन नहीं मिली,लंबाई नापने का यंत्र केन्द्र पर नहीं था। जिसको दृष्टिïगत रखते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये,कि सम्बंधित
का स्पष्टïीकरण प्राप्त कर अपनी आख्या सहित तीन दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page