आनंदा डेयरी लिमिटेड डिलिवरी बाइक मिल्क प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन के जरिए देगा एक लाख युवाओं को स्वरोजगार – डा. राधेश्याम दीक्षित

आनंदा डेयरी लिमिटेड डिलिवरी बाइक मिल्क प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन के जरिए देगा एक लाख युवाओं को स्वरोजगार – डा. राधेश्याम दीक्षित

हापुड़

भारत की बहु चर्चित दूग्ध उत्पादन कंपनी आनंदा डेयरी लिमिटेड का नव वर्ष पर एक लाख युवाओं को तौहफा। आनंदा डेयरी लिमिटेड स्वरोजगार के माध्यम से युवाओ को और सशक्त बनाने का प्रयास करेगी। देश के डेयरी औद्योगिक क्षेत्र मे दिन प्रतिदिन आनंदा डेयरी लिमिटेड नई ऊंचाइयों को छू रही है और देश के किसान और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है इसी क्रम में आज नववर्ष के शुभअवसर पर आनंदा डेयरी लिमिटेड युवाओं के रोजगार हेतु डिलीवरी बाइक मिल्क प्रोडक्ट डिस्ट्रब्यूशन की लॉन्चिंग कर रहा है।

आनंदा डेयरी के चेयरमेन डा. राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि पूरे उत्तर भारत में आनंदा 3 साल के अन्तर्गत प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख युवाओं को बाइक डिस्ट्रीब्यूशन के जरिए रोजगार देंगे। जिसमे उच्च क्वालिटी के प्रोडक्ट, दुग्ध व दुग्ध पदार्थ, बाइक डिस्ट्रीब्यूशन के जरिए लास्ट माइल्ड डिलिवरी के माध्यम से लोगो तक पहुचेगा,चेयरमैन ने बताया कि आनंदा 10 लाख लीटर दुध किसानों से खरीद कर दुध से बने प्रोडक्ट को सभी पैरामीटर पर चेक कर उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट तैयार करती है। आज आनंदा ने पनीर परफेक्शन मसाला भी लॉन्च किया ,पनीर परफेक्शन मसाला जो पनीर के साथ फ्री जाएगा। चेयरमैन ने बताया कि आनंदा की डॉक्टरों की टीम जो गांव गांव में जाकर पशुओं की नस्ल सुधार का कार्य करती है । आनंदा डेयरी से सीधे तौर पर 3 लाख किसान और किसान महिलाएं पहले से जुड़ी हुई हैं, जो 6000 गांवों से दूध खरीदती है, जिनकी पेमेंट सीधे किसानों के बैंक खाते में डिजिटल की जाती है l आनंदा डेयरी “लोकल फॉर ग्लोबल” पर भी काम कर रही है । आनंदा डेयरी के पिलखुआ में स्थित फैक्ट्री से कई उत्पाद विदेशों में भी जाते हैं । इस मौके पर आनंदा डेयरी के डायरेक्टर सूरज दीक्षित, राहुल दीक्षित, आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version