fbpx
BreakingNewsUttar Pradesh

ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सचिवालय के अवैध निर्माण का आरोप

ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सचिवालय के अवैध निर्माण का आरोप

गांव मुसर्रफपुर झंडा में पंचायत सचिवालय को तोड़ने और बिस्मार करने के संबंध में शिकायत पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा गया।
हापुड़ जनपद की तहसील हापुड थाना हाफिजपुर के गांव मुशर्रफपुर झंडा निवासी राहुल कुमार पुत्र अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को एक शिकायत पत्र भेजा है जिसमें उल्लेख किया गया है कि गांव मुशर्रफ पुर झंडा के प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत भवन जो 17 वर्ष पूर्व निर्माण कराया गया जिस समय ग्राम प्रधान विमला देवी पत्नी सतबीर सिंह थी वर्ष 20 18–19 में यह भवन को ग्राम प्रधान द्वारा विस्मार करा दिया गया तथा इस संबंध में मेरे द्वारा 2020 में जनसुनवाई पोर्टल पर दी गई संदर्भ संख्या 40020 42000 6908 थी जिस पर सुनील कुमार धारीवाल अवर अभियंता ने जांच का उस समय के ग्राम प्रधान सत्यवीर सिंह द्वारा स्वीकार किया कि मेरे द्वारा या पंचायत भवन विस्मार मारकर करा दिया गया तथा मौके पर सभी सामान भी दिखाया गया लेकिन वर्तमान में किसी भी प्रकार लोहे की ईंटें आदि कोई सामान पंचायत भवन में मौजूद नहीं है। जब इसकी शिकायत की तो योगी सनी प्रधान पौत्रों ने बदतमीजी की तथा हमारे द्वारा एक आईजीआरएस लगाई गई है जिसको लगभग 2 माह हो गए हैं कल दिनांक 30/05/2023 को हापुड़ ब्लॉक में जाकर मिले तो वहां से भी हमें टरका दिया गया ग्राम सचिव ग्राम प्रधान ने मिलकर वह सब बेच दिया गया।
उक्त शिकायत पत्र जो राहुल कुमार द्वारा दिया गया उस पर आइजीआरएस 2022–23 दिनांक 11/04/23 को अवगत कराया गया की आइजीआरएस संदर्भ संख्या 40 0204 2300 35 53 दिनांक 22/03/2023 के द्वारा शिकायतकर्ता राहुल कुमार निवासी गांव मुसर्रफपुर झंडा में वर्ष 2005 -2010 में बने पंचायत घर को तोड़कर अतिरिक्त पंचायत घर बनाया जा रहा है जिसमें उनके द्वारा पूर्व बने पंचायत घर की सरकारी बजट को हड़पने की शिकायत की गई इसके तत्क्रम में अवगत कराया की वर्तमान ग्राम पंचायत सचिव कृष्ण कुमार चौधरी द्वारा अवगत कराया गया है कि 2005 से 2010 में निर्मित पंचायत घर श्रीमती विमला देवी पत्नी सतवीर की निजी यानी व्यक्तिगत जमीन पर बनाया गया था जो कि राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में स्थानांतरित न होने की दशा में कार्य बाधित हो गया था इस संबंध में सचिव तत्कालीन सचिव से रिकॉर्ड मांगा जा रहा रिकॉर्ड उपलब्ध होने पर विस्तृत आख्या उपलब्ध करा दी जाएगी वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार पंचायत भवन का नव निर्माण कराया जा रहा है जो कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में सम्मिलित है जो कि प्राथमिक विद्यालय में बनाया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य है डीपीसी स्तर तक पूर्ण हो चुका है और उक्त कार्य के फोटो भी संलग्न किए गए हैं इस संबंध में शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया गया है और जांच महोदय की सेवा में सूचनार्थ प्रेषित की गई है जिसकी प्रतिलिपि आवेदक राहुल कुमार को भी भेजी गई है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page