AKP कॉलेज में हुआ स्वतन्त्रता संग्राम पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन,डीआईओएस ने किया शुभारंभ
हापुड़। आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन
विद्यालय प्रांगण में आज स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 तक सरकार द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाएं जाने के उपलक्ष्य में फ्लैग होस्टिंग’ कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम’ पर आधारित कला प्रर्दशनी का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा फीता काट कर किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्राओं द्वारा बनाई गयी कला कृतियों की प्रशंसा की और छात्राओं को शुभाशीष दिया ।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या अर्चना गौतम ने छात्राओं के कला की प्रशंसा की और उन्हें आगे भी इसी प्रकार कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर श्रीमती सविता सेठी, श्रीमती संगीता सिंह, कुछ वात्सल्या, श्रीमती ममता देवी, श्रीमती सरोज भारती आदि शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया।
4 Comments