आगामी त्योहार को लेकर एईएएम पार्टी के पदाधिकारियों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन समस्याओं का समाधान की मांग
आगामी त्योहार को लेकर एईएएम पार्टी के पदाधिकारियों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन समस्याओं का समाधान की मांग
धौलाना, शनिवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के धौलाना विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में आगामी त्योहार को लेकर एसडीएम को अवगत कराकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। जिसपर एसडीएम ने समाधान कराने का आश्वासन दिया।
जानकारी के मुताबिक ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी धौलाना विधानसभा के अध्यक्ष सदाकत अली राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी त्योहारो को 29 जून को ईद उल अजाह व कांवड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए जिले में कानून व्यवस्था व बिजली पानी की पूर्ति ओर कुर्बानी के जानवरों को लाने ले जाने में कोई परेशानी न हो,पानी की पूर्ति, बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चालू रहे, गांवो में साफ-सफाई चौबंद रहे, कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से रहे जहां पर जानवरों की पेठ लगती है वहां पर किसी प्रकार कोई बांदा उत्पन्न न हो समेत अन्य समस्याओ से एसडीएम संतोष उपाध्याय को अवगत कराकर समाधान कराने की मांग की है। इस दौरान जावेद चौधरी,शाहिद अली नगर अध्यक्ष डासना,डॉ नजर,मोo जफर नाहल अध्यक्ष, आमिर गुजर्र, जावेद , फरमान , सलमान देहरा,हारून,नफीस सलमानी,सुहैल लियाकत,मुल्लाजी अबरार,ज़िकरिया, शाहनवाज,फिरोज खान,अब्दुल चौधरी समेत अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे
10 Comments