हापुड़ में चल रही वकीलों की हड़ताल को गाजियाबाद के अधिवक्ताओं ने हापुड़ पहुंच दिया समर्थन
loyar
हापुड़ में चल रही वकीलों की हड़ताल को गाजियाबाद के अधिवक्ताओं ने हापुड़ पहुंच दिया समर्थन,पूर्व बार सचिव ने दिया विवादित बयान
हापुड़।
वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में चल रहे धरने में गाजियाबाद के अधिवक्ताओं ने हापुड़ पहुंच समर्थन दिया। पूर्व बार सचिव ने धरने में विवादित बयान दिया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
job require
हमने ऐसा कोई दिन नहीं छोड़ा जिस दिन पुलिस वाले न पीटे हो, हमने कप्तान भी पीटे हैं, हमने जज भी पीटे – पूर्व गाजियाबाद बार सचिव नितिन यादव गाजियाबाद के वकील बस भरकर हापुड़ कचहरी के धरनें स्थल पर पहुंच हापुड़ के वकीलों को अपना समर्थन दिया।गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव नितिन यादव ने अपना आपा खोते हुए पुलिस, प्रशासन व अन्य के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान दिए।
वीडियो में पूर्व बार सचिव ने कहा कि पुलिस की कोई हस्ती ही नहीं है जो आपके आगे टिक सके। हमने गाजियाबाद में ऐसा कोई दिन नहीं छोड़ा जिस दिन पुलिस वाले न पीटे हो, हमने कप्तान भी पीटे हैं, हमने जज भी पीटे हैं। अगर मौका आएगा तो हम हापुड़ की कोतवाली में घुसकर एक-एक सिपाही को फिर मारेंगे। मैं नितिन यादव इस मंच से फिर कहता हूँ कि हम इस कोतवाली में किसी पुलिस वाले को नहीं रहने देगे।
इस भाषण का वीडियो सोशल अति उत्साह में उनके बोल बिगड़ गए। मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।