हत्या को हादसा दिखाने का आरोप

हत्या को हादसा दर्शाने का आरोप
गढ़मुक्तेश्वर
कोतवाली गांव फुलड़ी निवासी एक व्यक्ति ने अपने जीजा और उसकी दूसरी पत्नी पर भांजे की हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर डालकर हादसा दर्शाने और सबूत मिटाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलडी निवासी माहिर ने बताया कि उसकी बहन सायदा की शादी करीब 20 साल पहले गांव फरीदपुर सिंभावली निवासी मंजूर के साथ हुई थी। जो दो बेटों की मां थी। वर्ष 2007 में सायदा की मौत हो गई। जिसके बाद लगभग पांच साल पहले मंरूर ने इलाहाबाद निवासी मरियम से अपने परिजनों की सहमति के बिना दूसरी शादी कर ली। जिससे गुस्सा होकर मंजूर की मां ने अपनी संपत्ति की वसीयत उसके दोनों भांजों के नाम कर दी। जिसकी जानकारी मिलने पर आरोपियों ने उसके भांजे फरदीन और नदीम की हत्या की धमकी दी। 12 अक्तूबर 2022 को मंजूर और मरियम ने षड़यंत्र के तहत फरदीन की हत्या कर उसका शव रेलवे लाइन पर डाल दिया। आरोपियों ने रेल से हादसा बताकर बिना पोस्टमार्टम कराए ही मृतक का दफीना भी कर दिया। जिसके बाद दोनों आरोपी ननिहाल में रह रहे उसके दूसरे भांजे नदीम को भी हत्या की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में उसने सिंभावली थाने, एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। जिसके चलते उसे न्यायालय का सहारा लेना पड़ा। थाना प्रभारी संजय पांडेय का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर मंजूर और मरियम के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाना, षड्यंत्र रचने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version