fbpx
News

बिजली के तारों को छूकर निकले डीजे, पुलिस बनी अनजान

  • डाक्टर बीआर आंबेडकर की जयंती पर उड़ी नियमों की धज्जियां

  • हापुड़।
    डाक्टर बीआर आंबेडकर की जयंती पर शहरभर में जगह-जगह डीजे के माध्यम से शोभायात्रा निकाली गई। लेकिन, इस दौरान नियमों की भी खुलकर धज्जियां उड़ाई गई। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विभिन्न स्थानों पर निकाली गई इन शोभायात्रा में कई स्थानों पर लटके बिजली तारों से छूकर डीजे निकले। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और डीजे के ऊपर बैठे लोगों को हिदायत दी, लेकिन उसके बाद भी युवक बाज नहीं आए।
    शहर के विभिन्न इलाकों से रविवार को डाक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शोभायात्राओं का आयोजन किया गया था। इन शोभायात्राओं में तेज ध्वनि वाले डीजे भी वाहनों पर लगाए गए थे। कांवड़ के समय पर डीजे के ऊपर बैठने पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। जिस वजह से कई हादसे हुए हैं। इसलिए शासन की ओर से वाहन पर डीजे कितनी ऊंचाई पर लगाए जाने हैं, इसको लेकर आदेश जारी कर रखा है। लेकिन रविवार को शहर के रेलवे रोड, मेरठ रोड, मोदीनगर रोड, मीनाक्षी रोड, बुलंदशहर रोड आदि स्थानों से निकाली गई शोभायात्राओं में नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई।

स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिन वाहनों पर डीजे लगा रखे थे, उन पर युवक सवार थे। जिसके बाद कई डीजे सड़क के ऊपर से गुजर रहे तेज प्रवाह वाले करंट को छूकर निकल रहे थे। तारों के पास जैसे ही डीजे पहुंचता तो लोग हाथों में लिए झंडों से उन्हें ऊपर की तरफ कर देते थे। इस बात को देखकर शोभायात्रा में सुरक्षा कर रही पुलिस टीम हिदायत देती तो युवक कुछ देर शांत रहते, लेकिन उसके बाद फिर से झूमने लगते थे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page