चाकू की नोंक पर युवक से मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप, एफआईआर दर्ज
चाकू की नोंक पर युवक से मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जसरुपनगर निवासी एक व्यक्ति ने मोहल्ले के ही दो लोगों पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली हापुड़ नगर में दी तहरीर में दिव्यांश शर्मा पुत्र जितेन्द्र कुमार शर्मा निवासी मोदीनगर रोड मोहल्ला जसरुपनगर ने बताया कि 7 जून को रात मे काम करके वह अपने घर वापस आ रहा था। उसके घर से कुछ दूरी पर राजू पण्डित पुत्र सुरेश चन्द्र कौशिक निवासी मोहल्ला चन्द्रलोक कालोनी व उसके साथ अतुल पुत्र ओमपाल सिंह निवासी मोहल्ला जसरुपनगर मिले और उसे देखते ही गाली गलौच करने लगे । उसने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट व गाली गलौज की । साथ ही चाकू दिखाते हुऐ उसे जान से मारने की धमकी दी। शोर मचने पर वहां पर काफी लोग आ गये और आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
7 Comments