बाईकसवार युवक ने परिचित छात्रा का मोबाइल छीनकर सड़क पर पटका,की बतनमीजी, एफआईआर दर्ज
बाईकसवार युवक ने परिचित छात्रा का मोबाइल छीनकर सड़क पर पटका,की बतनमीजी, एफआईआर दर्ज
हापुड़
हापुड़। बहादुरगढ़ क्षेत्र में स्कूल जाने के लिए सवारी के इंतजार में खड़ी छात्रा के हाथ से बाइक सवार परिचित युवक ने मोबाइल छीनकर जमीन पर पटकते हुए बतनमीजी कर फरार हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की हैं।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ निवासी दीपा स्थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई करती है, जो कॉलेज जाने के लिए मंगलवार की सुबह गांव के खड़ी होकर सवारी का इंतज़ार कर रही थी। इसी दौरान दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और अपनी परिचित छात्रा से वाद विवाद करनें लगे और उसका मोबाइल झपट कर सड़क पर फेंक तोड़ दिया तथा बतनमीजी कर फरार हो गए।
सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि पीडित छात्रा व आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे, किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था, जिस कारण छात्रा ने अपने पिता को फोन करने के लिए मोबाइल निकाला तो आरोपी ने छात्रा से मोबाइल फोन लेकर जमीन पर पटक कर तोड़ दिया एवं छात्रा के साथ अभद्रता की गयी थी। जिसकी एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है