प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई संपन्न
हापुड़
हापुड़। जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों बीमा कंपनियों के अधिकारी तथा बैंक अधिकारियों के साथ कलेक्ट सभागार में समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा की उपनिदेशक कृषि जनपद की बीमा धारक किसानों की लिस्ट उपजिलाधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिए जिससे जांच आदि रिपोर्ट आसानी से लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी बैंक कृषकों की फसल का बीमा करने से इनकार नहीं कर सकता यदि इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बीमा कंपनी बीमा का क्लेम के सेटलमेंट की संपूर्ण प्रक्रिया तेजी से पूरी करे। जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि तथा बीमा कंपनियों से किसानों को बीमा करने के लिए प्रेरित करने तथा जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कृषकों को बीमा की उपयोगिता के बारे मे बता करके बीमा का दायरा को विस्तार दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी को कृषकों द्वारा प्रीमियम दिया जाता है अतः प्रचार प्रसार में बीमा कंपनियां सहयोग करें इस पर बीमा कंपनी अधिकारी ने कहा कि समय-समय पर पाठशाला तथा आदि प्रचार का आयोजन किया जाता है। जिलाधिकारी ने जनपद की निम्न उत्पादकता के क्षेत्र में किसानों को बीमा करने के लिए प्रेरित करने की निर्देश दिए जिससे किसान अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके।
उन्होने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सफल क्रियान्वन करने के लिए कृषि अधिकारी, बीमा कंपनी अधिकारी तथा बैंक अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें।
उपनिदेशक कृषि ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसी भी निर्धारित फसल के नुकसान होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज एवं वित्तीय सहायता प्रदान किया जाता है अतः किसान लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी फसलों का अधिक से अधिक बीमा करायें। उन्होंने बताया कि किसान अपनी फसलों को बीमा करने के लिए संबंधित बैंक शाखा, जन सेवा केंद्र, भारत सरकार के पोर्टल पर संपर्क कर सकते हैं तथा फसल नुकसान के संबंध में संबंधित बैंक शाखा, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, क्रॉप इंश्योरेंस एप तथा टोल फ्री नंबर 1800889 6868 पर संपर्क कर सकते हैं।
बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपयुक्त उद्योग, लीड बैंक मैनेजर तथा अन्य संबंधित अधिकारी, उपस्थित रहे