फर्जी डिग्रियों के खुलासे के बाद अपने भविष्य को लेकर फूटा मोनाड विश्वविद्यालय के छात्रों का ग़ुस्सा , प्रदर्शनः कर डीएम से मिलें,मांगा न्याय

फर्जी डिग्रियों के खुलासे के बाद अपने भविष्य को लेकर फूटा मोनाड विश्वविद्यालय के छात्रों का ग़ुस्सा , प्रदर्शनः
कर डीएम से मिलें,मांगा न्याय
हापुड़।
पिलखुवा के मोनाड विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रों ने फर्जी डिग्रियों के खुलासे के बाद अपने भविष्य को लेकर
प्रदर्शन किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर परीक्षा की तिथियों में बार-बार बदलाव का आरोप लगाया।उधर डीएम से मिलकर न्याय मांगा।
सोमवार को मोनाड यूनिवर्सिटी पहुंचे छात्रों का कहना है कि सोशल मीडिया में विश्वविद्यालय द्वारा फर्जी अंक तालिका वितरण की खबरें सामने आई हैं। इसके बाद से परीक्षाओं की तिथियों में लगातार परिवर्तन किया जा रहा है। छात्रों ने मांग की है कि मामले के सुलझने तक परीक्षा स्थगित की जाए। साथ ही उन्हें दूसरे कॉलेजों में स्थानांतरित किया जाए।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सीओ अनीता चौहान और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया।
प्रदर्शन में विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र शामिल थे। इनमें बीबीए, एलएलबी, पॉलिटेक्निक, बीसीए, बीपीटी, डी फार्मा, इलेक्ट्रिकल, सिविल, बी फार्मा और कृषि पाठ्यक्रम के छात्र शामिल थे।
उधर छात्रों ने डीएम अभिषेक पाण्डेय से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।