कालोनी में जलभराव व टूटी सड़कों से क्षुब्ध लोगों ने सड़क जाम कर किया जमकर हंगामा व प्रर्दशन

कालोनी में जलभराव व टूटी सड़कों से क्षुब्ध लोगों ने सड़क जाम कर किया जमकर हंगामा व प्रर्दशन
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में जलभराव व टूटी सड़कों से क्षुब्ध मौहल्ले वासियों ने जमकर हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद अफसरों ने समझा बुझाकर मामला शांत किया।
जानकारी के अनुसार गढ़ रोड़ पर रविवार सुबह गिरधारी नगर समेत कई मोहल्ले के महिला-पुरुषों ने गढ़-दिल्ली रोड पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पास की दुकानों से बांस लेकर सड़क को बंद कर दिया। उन्होंने जलनिकासी के लिए नाला निर्माण और अधूरी सड़क को पूरा करने की मांग की। जाम में एक फॉरेंसिक टीम की गाड़ी भी फंस गई। टीम चोरी की जांच के लिए जा रही थी। महिलाओं ने साफ कर दिया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, किसी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से जलनिकासी के लिए नाला बनाने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन की लापरवाही से मोहल्ले में जलभराव और अधूरी सड़क की समस्या बनी हुई है।
सूचना मिलते ही सिटी सीओ जितेंद्र शर्मा और थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार बालियान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। करीब आधे घंटे की बातचीत के बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान भीषण गर्मी में जाम में फंसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।