सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर की पांच लाख रुपए की ठगी

सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर की पांच लाख रुपए की ठगी
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी व्यक्ति से सरकारी नौकरी के नाम पर परिचित ने पांच लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव रामपुर न्यामतपुर निवासी बलजिंद्र सिंह और स्याना क्षेत्र के गांव नहचोली निवासी लोकेश कुमार ने बताया कि गांव निवासी युवक उनका अच्छा परिचित था। जिसने गढ़ सीएचसी में कार्यरत अपने मित्र से उनकी मुलाकात कराई। आरोपियों ने उन्हें हापुड़ सीएचसी में स्थायी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। जिसके लिए दोनों से ढाई-ढाई लाख रुपये की मांग की। उन्होंने किसी तरह रुपयों का इंतजाम कर आरोपियों को दे दिए। इस बीच दोनों आरोपियों ने उन्हें फार्मासिस्ट के पद पर काम दिलाने का भरोसा दिलाया। लेकिन उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षा गार्ड की नौकरी पर लगा दिया। इस बारे में बात करने पर आरोपियों ने जल्द ही जगह खाली होने पर फार्मासिस्ट बनवाने का वादा किया। अब 31 मई को उन दोनों की सुरक्षा कर्मी के पद से भी सेवाएं समाप्त की जा रही हैं। इस बारे में उन्होंने आरोपियों से वार्ता की, लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।