कुदरत का अजीबो गरीब करिश्मा बकरे पर लिखा दिखाई दिया अल्लाह हू अकबर

गुलफाम सैफी
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खागौई में एक बकरे पर उर्दू लफ्जों में अल्लाह हू लिखा दिखाई दे रहा है पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है बकरे को दूर-दूर से लोग देखने आ रहे हैं बकरे को क्योंकि यह कुदरत का करिश्मा है बकरे के पेट पर उर्दू लफ्जों में अल्लाह हू लिखा हुआ है पशुपालक बकरे वाले से जब इस विषय में बात की गई तो उसने जानकारी देते हुए बताया कि उसने एक बकरी पाल रखी थी उसकी बकरी ने एक बकरे को जन्म दिया बकरा जैसे धीरे-धीरे बड़ा हुआ तो उसके पेट पर अल्लाह हू अकबर लिखा दिखाई देने लगा। उसने मौलाना उसे इसकी पुष्टि कराई तो मौलाना ने भी कहा कि इस बकरे के ऊपर उर्दू अक्षरों के हिसाब से अल्लाह हू लिखा दिखाई दे रहा है खागोई निवासी वसीम पुत्र शकील अहमद तहसील गढ़मुक्तेश्वर थाना सिंभावली जनपद हापुड़ ने बताया कि हमने बड़े प्यार से इस बकरे को पाला है और इसकी अब तक बहुत अच्छी तरीके से परवरिश की है बकरे को दूर-दूर गांव से लोग देखने आ रहे हैं और उसकी अच्छी खासी कीमत लगा रहे हैं और यह कुदरत का करिश्मा है।