किसान की जमीन पर फर्जी दस्तावेजों से लिया 15 लाख रुपये का लोन, एफआईआर दर्ज

किसान की जमीन पर फर्जी दस्तावेजों से लिया 15 लाख रुपये का लोन, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र स्थित केनरा बैंक से किठौर के किसान प्रभुदयाल शर्मा की कृषि भूमि के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेजों से 15 लाख रुपये का लोन ले लिया।
जानकारी के अनुसार किठौर निवासी किसान प्रभुदयाल की चांदपुर स्थित कृषि भूमि पर केनरा बैंक की किला परीक्षितगढ़ शाखा से 9.65 लाख रुपये का केसीसी लोन पहले से चल रहा था। अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी हस्ताक्षर और पहचान पत्र बनाकर इस लोन को चुकता दिखाया। इसके बाद राजस्व अभिलेखों में हेरफेर कर नए दस्तावेज तैयार किए गए।
आरोपी ने 1 फरवरी 2024 को हापुड़ के कोठी गेट स्थित केनरा बैंक शाखा से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 15 लाख रुपये का लोन निकाल लिया। प्रभुदयाल को 20 अगस्त को तहसील से खतौनी निकलवाते समय धोखाधड़ी का पता चला। बैंक के रिकॉर्ड में उनके नाम पर दूसरे व्यक्ति का फोटो और फर्जी हस्ताक्षर पाए गए।
पीड़ित का आरोप है कि इस धोखाधड़ी में बैंक के कुछ कर्मचारियों की भी मिलीभगत है। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह के अनुसार मामले की जांच जारी है।