शिक्षक नेताओं ने की डीएम से मुलाकात , शिक्षकों की समस्याओं का होगा समाधान, शिक्षक सीधे अपनी समस्या उनके आकर बताएं, बीएसए कार्यालय का करेंगे निरीक्षण – डीएम अभिषेक पाण्डेय

शिक्षक नेताओं ने की डीएम से मुलाकात , शिक्षकों की समस्याओं का होगा समाधान, शिक्षक सीधे अपनी समस्या उनके आकर बताएं, बीएसए कार्यालय का करेंगे निरीक्षण – डीएम अभिषेक पाण्डेय
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
बेसिक विभाग के विभिन्न संगठनों से जुड़े शिक्षक नेताओं ने गुरुवार को नवनियुक्त डीएम अभिषेक पाण्डेय से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं,जिस पर डीएम ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
शिक्षक नेताओं ने डीएम को शिक्षक समस्याओं की विस्तार से जानकारी दी।
डीएम अभिषेक पाण्डेय ने शिक्षक नेताओं से कहा कि वो किसी भी हालत में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे एवं शिक्षकों की समस्याओं का समयबद्ध एवं पारदर्शिता से निस्तारण होगा । वह खुद शुक्रवार को बीएसए कार्यालय की जांच करेंगे।
उन्होंने कहा कि रिश्वत लेने वाले के साथ रिश्वत देने वाले पर भी कार्यवाही करेंगे। किसी भी शिक्षक को कोई परेशानी है तो वो सीधा आकर बताये। उन्होंने शिक्षकों से विधालय समय पालन करने को कहा समय-समय पर सघन निरीक्षण कराये जायेगे।साथ ही कहा की वो समय -समय पर शिक्षक संघ से वार्ता करते रहेंगे।
इस मौके पर शिक्षक नेता नीरज चौधरी,राजेश यादव, सतेन्द्र सिसौदिया, अशोक कुमार,विजय त्यागी व अन्य मौजूद थे।