News
दंबगों ने महिला से की अश्लीलता, विरोध करने पर मारा चाकू

दंबगों ने महिला से की अश्लीलता, विरोध करने पर मारा चाकू
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला से दंबगों ने अश्लीलता व छेड़-छाड़ की,जिसका विरोध करने पर दंबगों ने महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया।
पिलखुवा के गांव हावल निवासी रिहाना ने बताया कि 21 अप्रैल की रात को गांव का सुहैल अपने चार से पांच साथियों के साथ घर की छत पर चढ़ गया और ससुर साबु के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मामले की शिकायत एसपी से की गई है।