तोषनीवाल दंपत्ति की स्मृति में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में परी चौहान को मिला प्रथम पुरस्कार

हापुड़ । शिव नगर में सन्त विवेकानंद पब्लिक स्कूल में स्व० जनार्दन स्वरूप तोषनीवाल एवं स्व० कृष्णा देवी तोषनीवाल की स्मृति में एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।आज एक कार्यक्रम में बच्चों के समक्ष इस प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की गई।
इस प्रतियोगिता में कक्षा आठ की परी चौहान ने प्रथम, रिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तृतीय स्थान पर कक्षा सात की इशिका, चतुर्थ स्थान पर कक्षा सात की वंशिका, पंचम स्थान पर सिफा (कक्षा आठ) एवं षष्ठम स्थान पर तनु सागर (6th), प्रियांशु(7th), अंशिका(8th), गीता सिरोही (8th) रही।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुकेश कुमार तोषनीवाल द्वारा जीवन में सफलता के लिए मेहनत और प्रयास के महत्व को बताया ।देवनंदनी के ब्लड बैंक के डॉ शिव कुमार द्वारा बच्चों को सार्थक एवं व्यवहारिक उदाहरण प्रदान कर प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। देवनंदनी के डॉ शिव कुमार के हाथों पुरस्कार प्राप्त कर बच्चों में विशेष ऊर्जा का संचार हुआ।
अन्त में विद्यालय प्रबंधक पवन शर्मा द्वारा डॉ शिव कुमार एवं मुकेश कुमार तोषनीवाल का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। एवं इस प्रकार की प्रतियोगिता करा कर बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने व उपस्थित होकर पुरस्कृत करने के लिए आभार व्यक्त किया।