प्रोपर्टी डीलर ने प्लॉट के नाम पर की 12 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

प्रोपर्टी डीलर विनोद सागर व अन्य ने प्लॉट के नाम पर की 12 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से प्रोपर्टी डीलर ने अपने तीन साथियों सहित प्लाट के नाम पर 12.10 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी विनोद सागर और प्रमोद वर्मा ने जसरूपनगर में 108 वर्ग गज के प्लॉट का इकरारनामा किया था। पीड़ित ने दिसंबर 2021 में पांच लाख रुपये का चेक दिया। फरवरी 2022 में अपने पिता के खाते से पांच लाख रुपये का एक और चेक दिया। इसके अलावा, अपनी भाभी के नाम से 111 वर्ग गज के प्लॉट के लिए 2.10 लाख रुपये की पेशगी भी दी।
आरोपियों ने बैनामे की तारीख तय की, लेकिन समय पूरा होने पर न तो बैनामा किया और न ही पैसे लौटाए। पीड़ित जब 19 दिसंबर 2024 को मोदीनगर स्थित आरोपियों के कार्यालय पहुंचे, तो प्रमोद वर्मा, गौरव सागर और पांच अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की।
एसपी के आदेश पर पुलिस ने विनोद सागर, प्रमोद वर्मा, गौरव सागर और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।