प्राधिकरण ने ध्वस्त की अवैध प्लॉटिंग

प्राधिकरण ने ध्वस्त की अवैध प्लॉटिंग
हापुड़।
एचपीडीए ने पिलखुवा क्षेत्र में 37,500 वर्गमीटर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
वीसी डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि प्राधिकरण ने पिलखुवा क्षेत्र में पांच अलग-अलग स्थानों पर चल रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया है।
उन्होंने बताया कि चंडी मंदिर से खैरपुर मार्ग पर रिंकू सैनी की 4,000 वर्ग मीटर की अवैध प्लॉटिंग को तोड़ा गया। इसी मार्ग पर किसान नरेश, मुकेश और डीलर शहजाद की 12,000 वर्ग मीटर की अवैध प्लॉटिंग भी ध्वस्त की गई।
उधर खैरपुर गांव अचपपल गढ़ी में हरपाल और अनीश की 2,500 वर्ग मीटर की अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की गई। खैरपुर देहपा रोड पर सीताराम सैनी, इलियास और आबिद की 4,000 वर्ग मीटर की अवैध प्लॉटिंग को तोड़ा गया।
इसी क्षेत्र में प्रेमपाल ठाकुर द्वारा की गई 15,000 वर्ग मीटर की सबसे बड़ी अवैध प्लॉटिंग भी ध्वस्त की गई। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता वीरेश राणा और प्राधिकरण का सचल दस्ता मौजूद रहा।