News
घर में घुसकर नाबालिग से रेप की कोशिश , आरोपी गिरफ्तार

घर में घुसकर नाबालिग से रेप की कोशिश , आरोपी गिरफ्तार
हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ रेप की कोशिश के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार 15 मार्च की सुबह पड़ोस में रहने वाला आरोपी हरेंद्र किशोरी को अकेला पाकर उसके घर में घुस गया। उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। आरोपी ने किशोरी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
किशोरी शोर मचाते हुए अपनी चाची के घर भाग गई। वहां उसने रोते हुए परिजनों को पूरी घटना बताई। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि आरोपी हरेंद्र को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।