अस्पताल के बाहर से बाईक चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर, एसपी से शिकायत

अस्पताल के बाहर से बाईक चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर, एसपी से शिकायत
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र स्थित एक अस्पताल के बाहर से चोर ने बाईक चोरी कर फरार हो गया। अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया। एक सप्ताह बीत जाने पर भी चोर का पता ना लगने पर पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के प्रहलाद नगर निवासी ईश्वर चंद 11 मार्च को अपने दोस्त जितेंद्र कुमार की बाईक लेकर कविनगर स्थित सोमती हास्पिटल पर गया था।
पीड़ित ने बताया कि पीछे से चोर उनके दोस्त की बाईक चोरी कर ले गया और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उसके बावजूद भी पुलिस एक सप्ताह बाद भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई हैं।
पीड़ित ने एसपी से मिलकर बाईक बरामद करने की गुहार लगाई है।