रिटायर्ड टीचर से की 20 हजार रुपए की ठगी

रिटायर्ड टीचर से की 20 हजार रुपए की ठगी
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बाइक सवार ठग ने रिटायर्ड टीचर को बातों में उलझाकर 20 हजार रुपये ठग लिए।
गढ़ के मेरठ रोड स्थित दुर्गा कॉलोनी निवासी अतुल पंडित ने दी तहरीर में’ बताया कि उनके पिता विजय कुमार शर्मा सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। जो शनिवार को गांव शाहपुर में स्थित प्लॉट के पास बैठे हुए थे। इसी दौरान युवक बाइक से वहां पहुंचा, जिसने उनके पिता से भट्ठे से आई ईंटों का भुगतान करने के लिए कहा।
जब पिता ने आरोपी से उसकी बात कराने के लिए कहा, तो आरोपी ने अपने मोबाइल से किसी दूसरे व्यक्ति से बात करा दी। मोबाइल पर दूसरे युवक ने अतुल बनकर उनके पिता को 20
हजार रुपये देने के लिए दिया।
आरोपियों के झांसे में आकर उनके पिता ने युवक को 20 हजार रुपये दे दिए। घर लौटने पर इस बारे में उनकी अपने पिता से बात हुई। अतुल का कहना है कि उन्होंने भट्ठे से ईंट नहीं
मंगाई थी। बताया कि आरोपी का वीडियो घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।