महिलाओं से लोन के 2.20 लाख रुपए लेकर बैंक का लोन कलेक्शन एजेंट हुआ फरार , एफआईआर दर्ज

महिलाओं से लोन के 2.20 लाख रुपए लेकर बैंक का लोन कलेक्शन एजेंट हुआ फरार , एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के रेलवे रोड़ स्थित एक बैंक का कलेक्शन एजेंट लोन की किस्तों का 2.20 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के रेलवे रोड़ पर इंडसइंड बैंक की शाखा है, जिसमें योगेश कुमार बैंक मैनेजर के रूप में तैनात हैं।
बैंक मैनेजर योगेश कुमार ने बताया कि भारत फाइनेंसियल इन्क्लूजन ली गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को आसान केवाईसी के आधार पर छोटे लोन देकर आसान किस्तों में लोन वसूली करना है। उनकी शाखा में बागपत निवासी अक्षित धामा फील्ड स्टाफ के रूप में कार्यरत हैं। जिसका कार्य कंपनी के लोन मेम्बरों को लोन बाटना व लोन का किस्तों में कलेक्शन करना था ।
उन्होंने बताया कि अक्षित धामा 28 जुलाई 2024 को 6 सैंटरों से 2.22 लाख का कलेक्शन लेकर ब्रांच आफिस में जमा ना करके फरार हो गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।