कारपेंटर हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर परिजनों ने घेरी कोतवाली,जमकर किया हंगामा

कारपेंटर हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर परिजनों ने घेरी कोतवाली,जमकर किया हंगामा
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक युवक की गला काटकर निर्मम हत्या के मामलें में मंगलवार को परिजनों ने लोगों के साथ कोतवाली पहुंच घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया और खुलासे की मांग की।एसपी ने हत्यारोपयों को पकड़ने के लिए तीन टीम गठित की है।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ क्षेत्र में रविवार सुबह एचपीडीए के निकट शिवगढ़ी निवासी कारपेंटर अंकित (29) की गला रेतकर हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया था।
मंगलवार को अंकित हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने कोतवाली पहुंच कर घेराव करते हुए हंगामा किया और खुलासे की मांग की।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि अंकित हत्याकांड के खुलासे के लिए तीन टीम गठित की गई है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा।