मजदूरी मांगने पर की गई थी होटलकर्मी की जमकर पिटाई,हुई मौत, होटल मालिक सहित चार पर एफआईआर दर्ज
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-09-08-30-31-52_7352322957d4404136654ef4adb645042.webp?fit=295%2C303&ssl=1)
मजदूरी मांगने पर की गई थी होटलकर्मी की जमकर पिटाई,हुई मौत, होटल मालिक सहित चार पर एफआईआर दर्ज
, हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र स्थित एक होटल में काम करने वाला नाबालिग नौकर की मौत के मामले में मजदूरी मांगने को लेकर होटल मालिक सहित चार लोगों ने पीट पीट कर घायल कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने ढाबा संचालक सहित चार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार
हापुड़ के जसरूप नगर निवासी शिवम (16) एक होटल में काम करता है। शिवम को चार फरवरी को सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया था। मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान शुक्रवार रात को उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मोदीनगर रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया था।
गांव जसरुपनगर निवासी रिंकू ने बताया कि उनके पुत्र शिवम (14) गांव बदनौली स्थित चौधरी ढाबे पर पिछले पांच माह से
,वेटर का कार्य करते थे। ढाबे को सन्नी व उसका भाई हनी चलाते हैं। आरोपी उनके पुत्र को पांच माह पहले ढाबे पर काम करने के लिए घर से बुलाकर ले गए थे। आरोपियों ने उनके पुत्र की पांच माह की मजदूरी भी नहीं दी थी। पुत्र द्वारा मजदूरी मांगने पर आरोपियों ने मजदूरी देने से इन्कार कर दिया। इस पर आरोपियों व उनके पुत्र में कहासुनी हो गई थी। चार फरवरी को आरोपियों ने अपने साथी भूरे व शहजान के साथ मिलकर उनके पुत्र की जमकर पिटाई की और सड़क किनारे फेंक दिया था। सात फरवरी को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में ढाबा मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।