राष्ट्रीय हिंदू फ़्रंट ने सदस्यों को काशी मथुरा सहित बाकी धर्म स्थलो की मुक्ति एवं मिशन हिन्दू राष्ट्र का संकल्प कराया
राष्ट्रीय हिंदू फ़्रंट ने सदस्यों को
काशी मथुरा सहित बाकी धर्म स्थलो की मुक्ति एवं मिशन हिन्दू राष्ट्र का संकल्प कराया
हापुड़। हापुड के ग्राम हिम्मतपुर शिव मंदिर में राष्ट्रीय हिंदू फ़्रंट (जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन)के तत्वावधान में हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात मंगल मिलन कार्यक्रम सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में आयोजित किया जिसमें जनसंख्या समाधान फाउंडेशन हापुड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर ने वर्तमान में सनातन की चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय मूल के हिन्दू सिख जैन बौद्ध धर्मावलम्बियों को अपना परिवार मानने एव सबके दुःख संकट में साथ देने,परम्परागत कार्यो एव उनको करने वालो को छोटा नही मानना,किसी भी षडयंत्र, दबाब और लालच में हमको स्वंय धर्म परिवर्तन न करने के साथ किसी भी सनातनी को धर्म परिवर्तन करने से रोकने की प्रतिबद्धता,संसाधनों से वंचित दलित समाज के सनातनी भाई और बहिनो को सम्मान देने के साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान आचार संहिता कानून बनवाने और काशी मथुरा सहित बाकी धर्म स्थलो की मुक्ति एवं मिशन हिन्दू राष्ट्र का संकल्प कराया ओर हिन्दू राष्ट्र कलेनडर मंदिर में लगाया
कार्यक्रम में राजेंद्र गुर्जर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष, तेजेंद्र शर्मा प्रदेश बौद्धिक प्रमुख, गुलशन त्यागी,रोहतास मास्टर, धर्मेन्द्र गुर्जर,जयकरन बंसल प्रदेश सह संयोजक,ओमप्रकाश , कटार सिंह गुर्जर जिला महासचिव,महेन्द्र कुमार जिला कोषाध्यक्ष , सरजीत सिंह,पंडित रमेश चंद पुजारी, कृष्ण पाल पधान, संजु प्रजाति,कुंवरपाल सिंह,मोहित पाल ,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे