गृहक्लेश से क्षुब्ध युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर किया सोसाइड
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-12-10-28-08-60_5600c4be318a3a39d7eb640dd568d2172.webp?fit=623%2C457&ssl=1)
गृहक्लेश से क्षुब्ध युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर किया सोसाइड
हापुड़।
हापुड़ की आदर्शनगर कॉलोनी में पारिवारिक विवाद से परेशान 35 वर्षीय सुमित ने तमंचे से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना उस समय हुई जब सुमित अपने घर के कमरे में अकेले थे।
गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मौके का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि
प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।