News
खेत बेचने के नाम पर किसान से 38 लाख रुपये की ठगी
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2024-12-27-12-41-29-75_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72-2.webp?fit=327%2C202&ssl=1)
खेत बेचने के नाम पर किसान से
38 लाख रुपये की ठगी
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र निवासी एक किसान से खेत बेचने के नाम पर 38 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हापुड़ की सर्वोदय कालोनी निवासी डा. शिवकुमार त्यागी ने बताया कि पीड़ित के पास ग्राम सपनावत निवासी एक व्यक्ति दवाई लेने के लिए आता है। आरोपी ने उसे बताया कि एक खेत बिक रहा है। आरोपी और उसके साथी ने पीड़ित को खेत दिखाया और मोबाइल फोन में खेत की खतौनी दिखाई। जमीन का सौदा 95 लाख रुपये तय हो गया। पीड़ित ने एक अक्टूबर 2024 को पांच लाख और 19 दिसंबर 2024 को 33 लाख रुपये दिए। कुल 38 लाख रुपये आरोपियों को दिए।