News
नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनसिप में हापुड़ जिले के यश वत्स बने रेफरी
नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनसिप में हापुड़ जिले के यश वत्स बने रेफरी
हापुड़ जनपद के धौलाना तहसील के गांव सिरोधन के निवासी यश वत्स ने ताइक्वांडो एसोसिएशन बागपत की ओर से निर्णायक के रुप में निमृत होकर बढ़ाया हापुड़ जिले का नाम बागपत के सेक्रेटरी सचिन शर्मा को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सेक्रेटरी ने यश वत्स को रेफरी का पत्र देकर चयन किया गया।तो वही हापुड़ जिले के यश वत्स को चीफ गेस्ट द्वारा सम्मानित कर गया