दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता ने लगाया हत्या के प्रयास का आरोप, एफआईआर दर्ज
दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता ने लगाया हत्या के प्रयास का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़ । थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने सुसरालियों पर दहेज की मांग पूरी ना होने पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार मौहल्ला श्रीनगर निवासी महिला ने बताया की वह उसकी शादी 21 वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित मौहल्ला निवासी के साथ संपन्न हुई थी । जिसमें पीडिता के परिजनों ने दान दहेज में अपनी हैसियत के अनुसार छहु सात तोले सोने के आभूषण और करीब शादी में 10 से 15 लाख रुपये खर्च किये थे। जिसके वर्तमान में एक भी पुत्री है। शादी के कुछ दिन बाद ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज लाने का ताना देकर उसे परेशान करने लगे। आरोप है कि जब पीडिता ने इसका विरोध किया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ गाली गलौच व मारपीट कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया, जिससे महिला का कान का पर्दा फट गया।